गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी में अलर्ट था। इसी दौरान दबंगों ने कड़कड़डूमा के मकान में घुसकर महिला को अगवा कर लिया। विवेक विहार के कस्तूरबा नगर लाकर आरोपी महिलाओं व इनके घर के पुरुष व नाबालिग खुलेआम पीड़ित महिला की आबरू लूटते रहे। जिस घर के अंदर महिला के साथ दरिंदगी की हदें पार की जा रही थीं, वह उसके मायके से चंद कदमों की दूरी पर ही है। महिला करीब ढाई घंटे तक अगवा रही और छोटी बहन का तो ये भी दावा है कि उसका फोन आरोपियों ने पीड़िता को अगवा करते वक्त ही छीन लिया था जिसके चलते वह पुलिस को फोन तक नहीं कर सकी।

जब घर के अंदर क्रूर महिलाएं अपने घर के पुरुषों और नाबालिगों को को पीड़िता से दुष्कर्म के लिए उकसा रही थीं तब असहाय पीड़िता लगातार मदद की गुहार लगा रही थी। उसकी दर्दभरी चीखें गली में गूंज रही थीं जिसे सुनकर घटनास्थल पर तमाशबीन भी जुट गए।पीड़िता आरोपियों को बचपन से जानती है जिसके चलते वह उनसे उसे छोड़ने की विनती करती रही लेकिन निर्दयी आरोपियों ने उसकी एक न सुनी बल्कि उसे भद्दी-भद्दी गालियां देते रहे। चाहकर भी पीड़ित महिला का परिवार कुछ नहीं कर सका। पीड़िता को पीटने पर भीड़ में ही मौजूद लोग और तेज चिल्लाकर हूटिंग करते दिखे। स्थानीय लोगों का कहना था कि आरोपी परिवार दबंग है। इनके खिलाफ शराब और मादक पदार्थ बेचने के कई मामले दर्ज हैं।कस्तूरबा नगर में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि आरोपी सुबह करीब 11.45 बजे पीड़िता को उठाकर ले आए। शोर-शराबा हुआ तो मोहल्ले वालों की भीड़ जुट गई। घर में महिला से हैवानियत होती रही। वह मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन कोई भी जाकर उसे बचाने का साहस नहीं जुटा सका। एक अन्य शख्स ने बताया कि जिस नाबालिग लड़के ने आत्महत्या कर ली थी। उसके परिवार का शराब, गांजा और दूसरे नशीले पदार्थ बेचने का काम है। इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। मरने वाला लड़का परिवार में बड़ा बेटा था। उसके परिवार में माता-पिता के अलावा एक छोटी बहन व भाई है।
 पीड़िता ने मालीवाल से मुलाकात में बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें अपहृत कर बंदी बना लिया और तीन आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी जब घिनौनी हरकत कर रहे थे, उस वक्त वहां मौजूद महिलाओं ने आरोपियों को महिला के साथ ऐसा बर्ताव करने के लिए उकसाया। पीड़िता से जब दोषियों के बारे में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने अपनी जान का खतरा व्यक्त करते हुए बताया कि ये लोग शराब और नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में शामिल हैं।
विवेक विहार के कस्तूरबा नगर इलाके में हुई वारदात के बाद से पीड़िता का परिवार बुरी तरह डरा हुआ है। उनको अब अपनी जान की चिंता सता रही है। घर में छोटी बहन और बीमार पिता के अलावा कोई नहीं है। परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand