मंगलवार शाम तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई। आधे घंटे की बारिश के बीच कई इलाकों में ओले गिरे। अंधड़ से शहरी क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर पेड़ गिर गए। पेड़ों की चपेट में आने से कई वाहनों को नुकसान हुआ। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई। बिजली के तारों पर पेड़ गिर गए। ब्रेक डाउन से शहर से लेकर देहात तक कई इलाकों में बिजली गुल रही।
मंगलवार शाम करीब पौने पांच बजे आसमान में काले बादल छा गए और शहर में अंधेरा पसर गया। आसमान में बिजली कड़कने के साथ अंधड़ चलने लगा। अंधड़ इतना तेज था कि कई पेड़े जड़ से उखड़ गए तो कई बीच से टूट गए। कई इलाकों में पेड़ बिजली के तारों पर गिर गए। जबकि ज्वालापुर ऊंचापुल के पास पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया। आवागमन बाधित होता देख लोगों ने उसे हटाया। खन्ना नगर में पेड़ गिर गया और एक कार उसकी चपेट में आ गई। आवास विकास कालोनी में पेड़ टूटकर बिजली के तारों में झूल गया। भेल मध्य मार्ग पर पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया। इससे यातायात वन वे करना पड़ा। तहसील परिसर में भी पेड़ टूट गया। परिसर में खड़े पांच वाहन चपेट में आ गए। लाटोवाली गली शिव मंदिर के पास भी पेड़ टूट गया। तेज बारिश के साथ ओले गिरे। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। भीषण गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली।आम-लीची को भारी नुकसान, फसलों को फायदा अंधड़ और ओले गिरने से लीची और आम की फसल टूटकर गिर गई। इससे बाग मालिकों को नुकसान हुआ है। काश्तकार बाबू हसन, शमीम अहमद दिलशाद, कादिर, मोहब्बत, नजाकत, महेंद्र, सुरेश, राजेंद्र ने बताया कि अंधड़ से लीची और आम के बगीचों में काफी नुकसान हुआ है। दूसरी तरफ झमाझम बारिश फसलों के लिए मुफीद होगी। सिंचाई नहीं होने से फसलों फसलें सूखने लगी थी। बारिश ने फसलों को संजीवनी दी है। बारिश होते ही किसानों के चेहरे खिल उठे। किसान धर्मपाल, संजय मिस्त्री, राकेश कश्यप, नितिन सैनी, राहुल शर्मा ने बताया कि गर्मी का सीजन शुरू होते ही बिजली कटौती शुरू हो गई थी। एक ट्यूबवेल से दिनभर में पांच बीघा खेत की भी सिंचाई नहीं हो पा रही है। बार-बार बिजली कटौती के चलते ज्यादा दिक्कत आ रही है।
कई गांवों की बिजली हुई गुल
तेज तूफान से देहात क्षेत्र की बिजली गायब हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह पर पेड़ों की टहनियां टूट कर लाइनों पर जा गिरी। जिसके चलते बिजली गुल हो गई। बिजली आपूर्ति रात तक सुचारु हो पाई। ऊर्जा निगम के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि क्षेत्र में कई जगह पर पेड़ों की टहनियां टूट कर बिजली की लाइनों पर जा गिरी है। जिसके चलते फाल्ट आ गया। कई फीडरों को बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी। पथरी में अंधड़ से बिजली गुल हो गई। ऊर्जा निगम के एसडीओ आलोक चौहान का कहना है कि बारिश के साथ अंधड़ से बिजली गायब रही है।