डाक विभाग की ओर से देश-विदेश में भेजे जाने वाले डाक पत्रों पर अब सामान्य मुहर लगाने के बजाय श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की फोटो वाली मुहर लगाई जाएगी। इससे लोगों को काशी की संस्कृतिक विरासत के बारे में जानने का मौका मिलेगा।
सोमवार को प्रधान डाकघर कैंट स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डाक विभाग के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने डाक पत्रों पर लगने वाली विशेष मुहर को जारी किया। क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित समारोह में पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी नगरी की प्राचीनता, ऐतिहासिकता, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक गौरव को अपने में सहेजे हुए है। इसके दर्शन के लिए देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं।
बताया कि विभाग की ओर से जो विशेष मुहर तैयार कराई गई है, उसमें बीच में मंदिर के शिखर और उस पर अंकित धर्म ध्वजा को उकेरा गया है और किनारे गोलाई में हिंदी व अंग्रेजी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी अंकित किया गया है। मुहर के निचले भाग में दिनांक के साथ वाराणसी प्रधान डाकघर और इसका पिनकोड-221001 लिखा गया है।