संत समाज न्यूज़ परिवार में युवाओं को मौका देते हुए श्री अवध किशोर महाराज जी राष्ट्रीय प्रभारी द्वारा ज्योतिषाचार्य मधुमति नारायणी निवासी सोलापुर महाराष्ट्र को एक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए महिला प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी महाराष्ट्र के पद पर नियुक्त किया गया संत समाज परिवार में बुजुर्ग संतो युवा संतो को भी बड़ी जिम्मेदारी दी जाती है इसी क्रम में ज्योतिषाचार्यमधु मती नारायणी को प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई आशा की जाती है और कि उनके आने से संत समाज परिवार में महिलाओं को जुड़ने के और अवसर प्राप्त होंगे जिससे महिलाएं मजबूती से अपनी बात रख सकेगी और समाज में महिलाओं की भागीदारी और जिम्मेदारी बढ़ेगी संत समाज परिवार में लगातार महिला संतो को समाज के साथ चलने के लिए प्रेरित किया जाता है इसी क्रम को देखते हुए अवध किशोर महाराज जी ने ज्योतिषाचार्य नारायणी पर अपना विश्वास जताया मधुमति नारायणी एक जानी मानी ज्योतिषाचार्य है जो अपने आसपास के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा सराहनीय कार्य करती हैं और लोगों को सटीक जानकारी देकर उनके कार्य सफल करती है मधुमति नारायणी के आने से एक नई दिशा और एक नई ऊर्जा का संचार होगा मधुमति नारायणी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं