अल्मोड़ा। जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति को नया प्रबंधक मिल गया है। ज्योतसना पंत जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की नई प्रबंधक चुन ली गई है। बृहस्पतिवार को उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने बृहस्पतिवार को ज्योतसना पंत को चार्ज सौंपा। ज्योतसना जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की प्रबंधक बनने वाली पहली महिला हैं।
ज्योतसना के प्रबंधक बनने पर लोगों ने खुशी जताई है। जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक के लिए 18 लोगों ने आवेदन किया था। विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर समूह के प्रबंधन की बागडोर अब तक के इतिहास में पहली बार महिला के हाथ में सौंपी गई है। राज्यपाल के आदेश पर ज्योत्सना पंत जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की नई प्रबंधक नियुक्त की गई। इस संबंध में प्रबंधन समिति अध्यक्ष डीएम वंदना सिंह को भी अवगत करा दिया गया है। पहली नवरात्र के दिन उन्होंने विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। ज्योत्सना राजपुरोहित परिवार की बहू हैं। नव नियुक्त प्रबंधक ज्योतसना पंत ने कहा कि जागेश्वर मंदिर में कमियों को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जागेश्वर क्षेत्र में पर्यटन सुविधाएं विकसित करने के प्रयास भी किए जाएंगे। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कतें नहीं होने दी जाएंगी। कार्यभार ग्रहण करने के मौके पर ज्योतसना के ससुर नागेश पंत, देवेश पंत, चंद्रेश पंत, विवान पंत, निर्वतमान प्रबंधक भगवान भट्ट, मंदिर के पुजारी आदि थे।