महंत दामोदरदास ने कहा कि संतों का उद्ेश्य समाज को सही मार्ग दिखाना और सभी की सहायता करना है। स्वामी हरिचेतनानंद ने कहा कि निर्धन की मदद के लिए सक्षम व्यक्तियों को आगे आना चाहिए। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन महतौली के कोठरी महंत प्रेम दास महाराज ने बताया कि बीस वर्ष पूर्व बड़ा अखाड़ा उदासीन कनखल के कोठारी ब्रह्मलीन महंत राजेंद्र दास महाराज ने शीतकाल में ग्रामीणों क्षेत्रों में कंबल वितरण करने की परंपरा शुरू की थी जो निरंतर जारी है। लक्सर शुगर मिल और गन्ना समिति के निदेशक मनोज कुमार की ओर से भी जरूरतमंदों के लिए कंबल उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बादशाहपुर बड़ा अखाड़ा उदासीन के कोठारी महंत निरंजन दास महंत कैवल्यानंद, महंत बलवंत दास, महंत कमलदास, महंत दामोदर शरण दास महाराज ने महंत जयेंद्र मुनि, महंत दर्शन दास, महंत ब्रह्म मुनि, महंत निर्मलदास, महंत अभ्यानंद, ग्राम प्रधान साधु राम, समाज सेवी डॉ. प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।