काशीपुर। हरिद्वार में हरकी पैड़ी से शुरू हुई बाबा विश्वनाथ और मां जगदीशिला डोली रथ यात्रा का काशीपुर पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। यात्रा शहर के मुख्य मंदिरों में पहुंची, जहां श्रृद्धालुओं ने दर्शन कर देश में सुख समृद्धि की कामना की।बुधवार शाम जगदीशिला डोली रथ यात्रा संयोजक पूर्व मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी के नेतृत्व में काशीपुर के मॉ बाल सुंदरी देवी मंदिर पहुंची। यहां भक्तों ने मत्था टेका। बाद में यात्रा रामनगर रोड मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज पहुंची। वहां पूर्व सांसद केसी बाबा, मनोज जोशी, डा. दीपिका गुड़िया, बीना मल्होत्रा, विमल गुड़िया, अर्पित महरोत्रा, अलका पाल, मुक्ता सिंह, अपूर्व मेहरोत्रा, कुंवर नरेंद्र चंद सिंह, हरीश कुमार सिंह, सुशील मेहरोत्रा, सुबोध सिंह, संदीप सहगल, सूर्यप्रताप सिंह, सचिन नाडिग, सुरेेश शर्मा आदि ने यात्रा का स्वागत किया।यात्रा के संयोजक पूर्व मंत्री नैथानी ने बताया कि यात्रा 11 मई को टिहरी जिले के हिंदाब गांव के विशोन पर्वत से आकर हरिद्वार की हरकी पैड़ी से शुरू हुई थी। सभी 13 जिलों में साढ़े दस हजार किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद यात्रा नौ जून को गंगा दशहरे के दिन विशोन पर्वत के नीलाछाड़ में समाप्त होगी। यात्रा के साथ रूप सिंह पाजियाला, परमवीर सिंह पवार, संतोष राणा, महावीर राणा, राजेंद्र बिष्ट, लब्बू नौटियाल, इंद्र भूषण बडौनी, रघुवीर सिंह नेगी, पंडित उदयराम चमौली, कुंवर सिंह राणा, श्याम लाला, दर्शन लाल आदि थे।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand