रूठे दोस्त को मनाने और शादी करवाने के नाम पर पीएचडी की छात्रा से न केवल मानव की बलि मांगी गई, बल्कि उससे 20 लाख रुपये भी ठग लिए गए। छात्रा को आरोपियों का नंबर गूगल से मिला था। छात्रा से जब मानव की बलि मांगी गई तब उसे ठगे जाने का एहसास हुआ। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्टेट्रेजिक ऑपरेशन (आईएफएसओ) यूनिट ने ठगी के आरोप में दो भाइयों तन्नू और गौरव को गिरफ्तार किया है। तन्नू को अमृतसर से और गौरव को राजस्थान के झुंझुनू से 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के बैंक खातों को सीज कर दिया गया है। आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया था। बृहस्पतिवार को रिमांड पूरी हो रही है। दोनों भाई पेशे से ज्योतिष हैं।आईएफएसओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली निवासी पीड़ित छात्रा नोएडा की एक यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही है। छात्रा की जून 2020 में मित्र से दोस्ती टूट गई थी। इस कारण वह परेशान रहने लगी। छात्रा युवक से फिर से दोस्ती करना चाहती थी। इसके लिए उसे गूगल पर एक ज्योतिषी का नंबर मिला। ज्योतिषी का गूगल पर वेब पेज भी बना हुआ था। वेब पेज पर एक मोबाइल नंबर था। छात्रा ने उक्त नंबर पर फोन किया। छात्रा को झांसा दिया गया कि वह युवक से पहले दोस्ती व फिर उसकी शादी करवा देंगे। छात्रा को एक पूजा करने का सुझाव दिया।पूजा के नाम पर छात्रा से 20 लाख रुपये की राशि अपने बैंक खातों में जमा करवा ली गई। जब छात्रा की उसके रूठे दोस्त से दोस्ती नहीं हुई, तो आरोपियों ने कहा कि देवताओं ने मानव बलि मांगी है। इसके लिए उसे 20 लाख रुपये और देने होंगे। आरोपियों ने जब छात्रा से मानव बलि मांगी, तब उसे ठगी का एहसास हुआ। छात्रा ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने अपना मोबाइल बंद लिया। छात्रा की शिकायत पर आईएफएसओ में मामला दर्ज किया गया। एसीपी रमन लामा की देखरेख में एसआई मनोज यादव और एसआई मनजीत की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस टीम ने जांच के बाद तन्नू और गौरव को गिरफ्तार कर लिया।
तन्नू व गौरव दोनों ममेरे-फुफेरे भाई हैं। तन्नू 12वीं पास है, जबकि गौरव ने स्नातक कर रखी है। दोनों की उम्र करीब 25 वर्ष है। ज्योतिषी इनका खानदानी पेशा है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी अभी तक कितने लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं।
