हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत आज मंगलवार से हो गई है। वहीं, आज नवसंवत्सर की भी शुरूआत हो गई है। नवरात्रि और नवसंवत्सर के मौके पर कुंभनगरी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर स्नान किया। वहीं, आस पास के घाटों पर भी श्रद्धालुओं की खासी भीड़ नजर आई। राजधानी देहरादून समेत गढ़वाल और कुमाऊं के मंदिरों में भी श्रद्धालुाओं ने पूजा अर्चना की।हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत आज मंगलवार से हो गई है। वहीं, आज नवसंवत्सर की भी शुरूआत हो गई है। नवरात्रि और नवसंवत्सर के मौके पर कुंभनगरी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर स्नान किया। वहीं, आस पास के घाटों पर भी श्रद्धालुओं की खासी भीड़ नजर आई। राजधानी देहरादून समेत गढ़वाल और कुमाऊं के मंदिरों में भी श्रद्धालुाओं ने पूजा अर्चना की।
नव संवत्सर आज से, मंगल ही राजा और मंत्री
मान्यता है कि चैत्र मास शुक्ल पक्ष के प्रथम दिन ही सूर्योदय के समय ब्रह्मा ने पृथ्वी की रचना की थी। यही मुख्य कारण है कि पंचांग अनुसार हर वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा अर्थात प्रथम तिथि के साथ ही, हिंदू नव वर्ष का प्रारंभ भी होता है। 13 अप्रैल, मंगलवार से नव संवत्सर 2078 आरंभ हो जाएगा।
आचार्य प्रियव्रत शर्मा के अनुसार इसी दिन गुड़ी पड़वा भी है। मंगलवार से प्रारंभ हो रही प्रतिपदा के कारण इस संवत का राजा क्रूर ग्रह मंगल होगा। मंगल दंगल भी कराता है और मंगल भी करता है। पंचांग की गणना से देखें तो इस बार 13 अप्रैल मंगलवार को राक्षस नाम संवत्सर का आरंभ हो रहा है। मंगलवार के दिन वर्ष का आरंभ होने से वर्ष के राजा मंगल होंगे। मंत्री का पद भी मंगल के पास रहेगा।