
विस्तार
शुक्रवार को दाखिल पर्चे के साथ दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक मुख्यमंत्री के पास दो असलहे भी हैं। इनमें एक लाख कीमत की एक रिवाल्वर व 80 हजार रुपये कीमत की एक राईफल शामिल है। योगी के पास कोई वाहन नहीं है। उनके पास एक लाख रुपये नकद, नई दिल्ली के एसबीआई संसद भवन शाखा में 25 लाख 99 हजार 171 रुपये, पीएनबी की इंडस्ट्रीयल एरिया गोरखनाथ शाखा में 4 लाख 32 हजार 751 और 7 लाख 12 हजार 636 रुपये की चार एफडी, एसबीआई के गोरखनाथ शाखा के खाते में 7,908 रुपये हैं।
इसी तरह एसबीआई की लखनऊ स्थित विधानसभा मार्ग खाता में 67 लाख 85 हजार 395 तथा डाकघर संसद मार्ग, नई दिल्ली के खाते में 35 लाख 24 हजार 708 रुपये हैं जबकि 2 लाख 33 हजार रुपये का बीमा है। योगी आदित्यनाथ के कान में 49 हजार रुपये कीमत का 20 ग्राम का कुंडल, दस ग्राम की रुद्राक्ष लगी एक सोने की चेन, जिसकी कीमत 12 हजार रुपये है। मुख्यमंत्री के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। न ही उनपर कोई मुकदमा है। 49 वर्ष के मुख्यमंत्री योगी, एचएन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल से विज्ञान(बीएससी) से स्नातक तक हैं।