ज्योतिष एवं द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि कोरोना सरकारी आदेश पर चलता है। देश के कई राज्य में विधानसभा के चुनाव में आयोजित रैलियों में सरकार को कोरोना नजर नहीं आया। लेकिन हिंदुओं के महापर्व कुंभ मेले में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कोरोना को लेकर दिशा-निर्देश जारी होते हैं और लोगों को सनातन धर्म के सबसे बड़े आस्था के पर्व कुंभ में आकर ठहरने के लिए सरकार कोरोना के बड़े-बड़े दिशा निर्देश जारी करती है।
शुक्रवार रात को अपने मठ में पत्रकार में शंकराचार्य ने कहा कि इससे ऐसा लगता है कि जैसे कोरोना सरकारी आदेश पर चलता है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुंभ में आने से किसी को नहीं रोकना होना चाहिए। यह पर्व है मेला नहीं। जो 12 साल बाद आता है। शंकराचार्य ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने देवस्थानम बोर्ड का जो गठन किया है वह बिल्कुल गलत है हिंदुओं के मंदिरों को ही सरकार क्यों अधिगृहित कर रही है और उनकी व्यवस्था में सरकारी तंत्र का जाल बिछाया जा रहा है। क्या सरकार मस्जिदों गिरजाघरों या अन्य धर्म के अनुयायियों के धर्म स्थलों का अधिकरण कर सकती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हिंदू धर्म को मानती ही नहीं, क्योंकि संघ परिवार वैदिक धर्म को नहीं मानता है वह ना वेदों पर विश्वास करता है। जबकि हिंदू धर्म का मुख्य आधार वेद है जो भगवान की वाणी है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन रहा है बल्कि विश्व हिंदू परिषद का कार्यालय बन रहा है जिसमें अवैध शंकराचार्य वासुदेवानंद जैसे लोग शामिल हैं इसलिए राम मंदिर के मौजूदा ट्रस्ट में चारों पीठों के शंकराचार्य को रखना चाहिए था। ट्रस्ट में केवल विश्व हिंदू परिषद और उनके समर्थक संतों को रखा गया है। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे का नाम आदि जगतगुरु शंकराचार्य के नाम पर रखा जाना चाहिए क्योंकि शंकराचार्य ने कई सालों से बंद पड़ी चार धाम यात्रा गंगोत्री यमुनोत्री बद्रीनाथ केदारनाथ की शुरुआत कराई थी और इन तीनों की पुरानी खोई हुई पहचान को वापस लाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान था।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का लड़कियों को फटी जींस से उनको कोई सरोकार नहीं है परंतु भारतीय नारियों को वही वेशभूषा पहननी चाहिए जो भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती हो
मेलाधिकारी दीपक रावत ने शुक्रवार रात को मेला नियंत्रण भवन के सभागार में महाकुंभ कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने विभिन्न सेक्टरों में स्थापित पार्किंग में अब तक हुए प्रबंधों की जानकारी ली। दीपक रावत ने बैठक में कहा कि कार्यदायी विभाग मैनपावर बढ़ाकर प्रत्येक पार्किंग में प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, आंतरिक सड़कें और पथ प्रकाश व्यवस्था आदि के इंतजाम हर हाल में यथाशीघ्र पूरे करायें तथा उन्होंने शिविरों में विद्युत कनेक्शन देने में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मेलाधिकारी ने आगामी दिनों में निकलने वाली पेशवाईयों के मार्ग की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने नगर आयुक्त से पेशवाई मार्ग और अखाड़ों के आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।