टिहरी गढ़वाल स्थित पर्यटक स्थल कैंपटी फॉल से सोमवार को 30 पर्यटकों को लौटाया गया और 13 लोगों का चालान किया गया। पर्यटक कोरोना जांच रिपोर्ट, होटल बुकिंग और स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किए बिना पहुंचे थे।
थाना कैंपटी इंचार्ज नीलम ने बताया कि कैंपटी में आट वाहनों से पहुंचे 30 पर्यटकों के पास कोरोना जांच रिपोर्ट, होटल बुकिंग और स्मार्ट सिटी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं था। इसके चलते सभी को लौटा दिया गया। इसके अलावा कैंपटी में सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन में चार और बिना मास्क के नौ पर्यटकों का चालान किया गया। फॉल और झील में 50 से अधिक लोगों के जाने पर पूरी तरह से रोक है।
इधर, मसूरी कोतवाल ने बताया कि शहर में अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले 6 सैलानियों का कोटपा के तहत कार्रवाई की गई। मिशन मर्यादा के तहत गांधी चौक, माल रोड, कुलड़ी क्षेत्र और मसूरी-देहरादून रोड पर लोगों को जागरूक