श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन निर्वाण की शनिवार को धर्म ध्वजा कनखल छावनी में वैदिक विधि-विधान के साथ स्थापित की गई। साधु संतों ने पूजन कर गणेश जी का आह्वान किया और पंचदेव एवं कलश पूजन किया। अखाड़े श्री महंतों और रमता पंचों ने विभिन्न अखाड़ों के साधु-संतों की मौजूदगी में धर्म ध्वजा को फहराया। इस दौरान हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की गई।अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहंत भगतराम दास ने कहा कि धर्म ध्वजा में एक ओर पंजा और एक ओर हनुमान जी स्थापित हैं। सबसे ऊपर मोरों का पंख लगाए गए हैं। श्रीमहंत मंगलदास ने कहा कि धर्म ध्वजा की स्थापना के साथ अखाड़े में विधि विधान के साथ कुंभ की शुरुआत हो गई है।

अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि, निरंजनी अखाडे़ के सचिव रविंद्रपुरी, महंत राम रतन गिरि, श्रीमहंत बाबा जीवनदास, श्रीमहंत भगतराम, महंत जगतार, मुनि श्रीमहंत मंगलदास, श्रीमहंत आकाशमुनि, श्रीमहंत सुरजीतमुनि, श्रीमहंत धुनीदास, महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी, जयराम आश्रम के महंत ब्रहम स्वरूप ब्रह्मचारी, महंत लोकेश दास, महंत दिनेश गिरि, महंत अरुण दास, महामंडलेश्वर सुरेंद्र मुनि, महामंडलेश्वर मोहन दास, महंत निहाल दास, अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत देवेंद्र सिंह शास्त्री, निर्मल पंचायती अखाड़े के कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री ने धर्म ध्वजा का महत्व बताया। इस दौरान कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत, कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल, एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबूदेई कृष्णराज एस, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

फेरुपुर शाखा से कनखल पहुंची जमात 

फेरुपुर स्थित श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की शाखा से शनिवार को साधु-संतों की जमात कनखल स्थित श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की मुख्य शाखा पहुंच गई। हरिद्वार लक्सर मार्ग पर फेरुपुर, कटारपुर, जियापोता, अजीतपुर, पंजनहेड़ी, मिस्सरपुर समेत कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने जमात में शामिल साधु-संतों का स्वागत किया। जमात के साधु संत पिछले एक माह से महतौली, बादशाहपुर, शाहपुर और फेरुपुर स्थित श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की शाखाओं में ठहरे हैं। इस दौरान बाहर से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गांव फेरुपुर स्थित श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की शाखा से सुबह दस बजे साधु-संतों की जमात राजघाट कनखल स्थित श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की मुख्य शाखा के लिए रवाना हुई। क्षेत्र में हरिद्वार लक्सर मार्ग पर जगह जगह लोगों ने जमात में शामिल श्रीमहंत महेश्वर दास, महंत रघुमिनी, महंत दुर्गादास, महंत अदित्यानंद दास आदि साधु-संतों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

फेरुपुर स्थित श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की शाखा के महंत दर्शन दास कोठारी, कारोबारी मंहत निर्मल दास, शाहपुर स्थित श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की शाखा के महंत जयेंद्र मुनि कोठारी, कारोबारी मंहत बलवंत दास, बादशाहपुर स्थित श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की शाखा के महंत निरंजन दास कोठारी, कारोबारी महंत दुर्वेश दास आदि शामिल रहे। साधु-संतों को माल्यार्पण कर स्वागत करने वालों में फेरुपुर के पूर्व प्रधान मोहल्ड़ सिंह राणा, कटारपुर के पूर्व प्रधान नूतन कुमार, बिशनपुर के पूर्व प्रधान सुखदेव पाल, पंजनहेड़ी के पूर्व प्रधान रविंद्र सिंह, धर्मवीर सैनी, धर्मेंद्र चौहान, आलोक चौहान, सीमा चौहान, सचिन, अश्वनी, प्रशांत, ऋषिपाल, राणा प्रताप, इन्द्र प्रताप, पंकज चौहान आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand