कुंभ मेला में नियुक्त होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा गॉर्ड के टीम कमांडर मुकुल चौधरी ने शनिवार को मेला आईजी संजय गुंज्याल से उनके कार्यालय में भेंट की। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक एवं टीम कमांडर के मध्य आगामी कुंभ मेला 2021 हरिद्वार में की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में प्रारंभिक चर्चा हुई।

चर्चा के दौरान कुंभ मेले को आतंकवादी हमलों से सुरक्षित बनाने, एन्टी टेरेरिस्ट कार्रवाई करने और अन्य सुरक्षा उपायों पर भी विचार विमर्श किया गया। एनएसजी की दो टीमें कुंभ मेले के दौरान तैनात रहेंगी। पहली टीम फरवरी और दूसरी टीम माह मार्च तक कुंभ मेले में अपना काम शुरू कर देगी। इस दौरान टीम कमांडर राजिथ पी, भीम सिंह, एएसपी संचार मुकेश ठाकुर आदि शामिल हुए।उधर, रेलवे सुरक्षा बल मुरादाबाद डिवीजन के कमांडेंट मनोज कुमार ने भी अपनी नवनियुक्त के बाद शनिवार को मेला आईजी संजय गुंज्याल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों अधिकारियों के मध्य 14 जनवरी को आयोजित होने वाले मकर संक्रांति कुंभ स्नान से संबंधित रेलवे सुरक्षा व्यवस्था के बारे में औपचारिक विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान एसी मनोज शर्मा रेलवे सुरक्षा बल हरिद्वार भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand