मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा सीट के उपचुनाव में बुरी तरह हारे ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक जसवंत जाटव ने एक सभा में जमकर अपना रुतबा दिखाया। उन्होंने मौजूदा कांग्रेस विधायक प्रागीलाल जाटव की मौजूदगी में दावा किया कि वह किसी विधायक से कम नहीं हैं।
पूर्व में कांग्रेस विधायक रहे जाटव ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक हैं। वे 22 कांग्रेस विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। करैरा विधानसभा के कांकर में अंबेडकर पार्क के शिलान्यास मौके पर पूर्व विधायक जसवंत जाटव ने कहा, ‘मैं आज प्रत्यक्ष तौर पर विधायक नहीं हूं। भले ही में संवैधानिक पद पर नहीं हूं लेकिन में किसी विधायक से कम भी नहीं हूं। जनता के काम रुकेंगे नहीं।’ पूर्व विधायक जाटव जब यह बात बोल रहे थे उस दौरान मंच पर करैरा के वर्तमान कांग्रेस विधायक प्रागीलाल भी मौजूद थे। 30 हजार वोटों से हारे थे जसवंत जाटव-
मध्य प्रदेश में 2019 में हुए सियासी उलटफेर के बीच करैरा के पूर्व विधायक जसवंत जाटव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। भाजपा में आने के बाद उन्होंने नवंबर 2020 में करैरा से उप चुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस के प्रागीलाल जाटव से वह 30 हजार वोटों से हार गए थे।
प्रशासनिक अधिकारी भी देते हैं तवज्जो
पूर्व विधायक जाटव को स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी काफी तवज्जो देते हैं। चूंकि राज्य में भाजपा की सरकार है, इसलिए उनकी बहुत पूछपरख है, जबकि विधायक प्रागीलाल जाटव प्रशासनिक उपेक्षा के शिकार बने हुए हैं।