एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने दिल्ली में कहा कि हमारे पूर्वजों ने दो राष्ट्र सिद्धांत को खारिज कर अपने देश के तौर पर भारत को चुना था। अखिलेश यादव को यह बात समझनी चाहिए।

यूपी विधानसभा चुनाव अगले साल होगा लेकिन उसको लेकर सभी दल पूरे जोर-शोर से लग गए हैं। मुहम्मद अली जिन्ना को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा है कि उन्हें समझना चाहिए कि भारतीय मुसलमानों को मुहम्मद अली जिन्ना से कोई लेना-देना नहीं है।

आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख ने दिल्ली में कहा कि हमारे पूर्वजों ने दो देश सिद्धांत को खारिज कर अपने देश के तौर पर भारत को चुना था। अखिलेश यादव को यह बात समझनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि अगर अखिलेश यादव सोचते हैं कि ऐसे बयान देकर वे समाज के एक वर्ग को खुश कर सकते हैं तो मुझे लगता है कि वे गलत हैं और उन्हें अपने सलाहकार बदलने चाहिए। उन्हें खुद भी जानकारी लेनी चाहिए और कुछ इतिहास पढ़ना चाहिए।
सपा मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव समाजवादी विजय रथ लेकर रविवार को हरदोई पहुंचे थे। वहां जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा था कि सरदार पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना (मुहम्मद अली) ने एक ही संस्थान में पढ़ाई की। वे बैरिस्टर बन गए और भारत की आजादी के लिए लड़े।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand