बीते वर्ष 17 मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम ट्रांजिट कैंप भवन का उद्घाटन किया था। तीन मंजिला भवन में चारधाम यात्रा से संबंधित सभी विभागों के कैंप कार्यालय हैं। यहां चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण के आठ काउंटर भी हैं। ट्रांजिट कैंप में तीर्थ यात्रियों के ठहरने के लिए डोरमेट्री के साथ ही एक क्लीनिक है। ट्रांजिट कैंप भवन का निर्माण सरकारी एजेंसी ब्रिडकुल ने किया था। निर्माण पर आने वाले कुल खर्च का आधा-आधा हिस्सा टीएचडीसी एवं पर्यटन विभाग ने वहन किया था।एक साल बाद ही भवन के भीतर कुछ दीवारों पर दरारें आ गई हैं। भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद थर्ड पार्टी जांच भी कराई गई थी। इसके बाद ही भवन को चारधाम यात्रा प्रशासन को हस्तांतरित किया गया था। जिससे थर्ड पार्टी की जांच के साथ ही भवन निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन के अधिकारियों का कहना भवन का निरीक्षण किया जाएगा।