मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ की ओर से यमुना के मायके खरशाली गांव में आयोजित शनि जयंती महोत्सव एवं अनुष्ठान विधि-विधान से संपन्न हो गया। इस दौरान समेश्वर महाराज शनिदेव की डोली ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया।

बृहस्पतिवार को कोविड गाइड लाइन के साथ समेश्वर महाराज मंदिर चौक में शनि जयंती महोत्सव सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व सीएम कमलनाथ व उनकी पत्नी विनैला जैन सहित उनके परिजनों ने ऑनलाइन दर्शन करने के साथ ही पूजा-अर्चना की। साथ ही देश की खुशहाली व कोविड से निजात की प्रार्थना की। पूर्व सीएम कमलनाथ परिवार के यजमान पवन उनियाल ने बताया कि देश में कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर उनके यजमान ने शनिदेव के स्थान पर आने की इच्छा जताई है। इस मौके पर पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पुरूषोत्तम उनियाल, मनमोहन उनियाल, अनोज उनियाल प्यारे लाल उनियाल, आशुतोष उनियाल, अंकित उनियाल, लखन, अमित, चैन सिंह रावत, संदीप राणा, महावीर पंवार, यशपाल राणा, गजेंद्र उनियाल, प्रह्लाद उनियाल, प्रदीप आदि मौजूद रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand