संगम की रेती पर संतों-भक्तों केसमागम के रूप में माघ मेले का आगाज कल मकर संक्रांति पर प्रथम स्नान पर्व के साथ होगी। इसके लिए मंगलवार की शाम तैयारियां पूरी कर ली गईं। पांच सेक्टर में बसे मेले में संगम समेत गंगा के छह घाटों पर मकर संक्रांति पर पुण्य की डुबकी लगेगी। इसके साथ ही प्रथम स्नान पर्व पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल के पालन को लेकर मेला प्रशासन को अग्नि परीक्षा से होकर गुजरना होगा। इस मकर संक्रांति पर संगम स्नान के लिए आस्था का रेला उमड़ने का अनुमान हैं