पिछले माह उत्तरी हरिद्वार के वेद निकेतन में हुई धर्मसंसद में एक वर्ग विशेष को लेकर भड़काऊ भाषण देने का मामला उछला था। यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी के खिलाफ ज्वालापुर पुलिस ने गुलबहार कुरैशी ने धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। भड़काऊ भाषण के मामले के तूल पकड़ने के बाद हरिद्वार कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई थी। पुलिस ने मामले में दो संत धर्मदास एवं साध्वी अन्नपूर्णा को भी नामजद कर दिया था। डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने संवेदनशील मामले को देखते हुए अधीनस्थों को विशेष दिशा-निर्देश दिए थे।