भाजपा ने एमएलसी चुनाव के लिए 19 मार्च को 30 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। 30 सीटों पर प्रत्याशियों के एलान के बाद पूर्वांचल की तीन सीटों को खाली छोड़े जाने से राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म था। हालांकि अब स्थिति साफ है। वाराणसी, जौनपुर और मिर्जापुर में भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसके साथ ही पूर्वांचल में राजनीतिक पारा चढ़ गया है। कई जिलों में अब रोचक मुकाबला होने के आसार हैं। विधानसभा चुनाव के बाद अब स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव की बारी है। जौनपुर स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान समय में बृजेश कुमार सिंह उर्फ प्रिंसू एमएलसी हैं। प्रिंसू को पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह का करीबी बताया जाता है। बृजेश सिंह के साथ हाल के दिनों में पूर्व सांसद धनंजय सिंह कई मौकों पर नजर आए हैं, जिनके पूरे चुनाव में एमएलसी दिन-रात एक करते नजर आए थे। ऐसे में यह चुनाव भी काफी रोचक होने की संभावना है। प्रिंसू ने निर्दल प्रत्याशी के तौर पर इस बार नामांकन पत्र लिया था।सोमवार सुबह भाजपा प्रत्याशी घोषित होते ही बृजेश कुमार सिंह उर्फ प्रिंसू के कार्यालाय और आवास पर बैनर, पोस्टर और झंडे बदलने का काम शुरू हो गया। इधर, इस खबर के बाद से जिले का राजनीतिक पारा चढ़ गया है।