उदासीन संप्रदाय में भी तीन अखाड़े हैं. ये सिख-साधुओं का संप्रदाय है जिसकी कुछ शिक्षाएं सिख पंथ से ली गई हैं. ये लोग सनातन धर्म को मानते हैं.
1. श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा, कृष्णनगर, कीडगंज, इलाहाबाद, यूपी
इस अखाड़े उद्देश्य सेवा करना है. इस अखाड़े में केवल 4 महंत होते हैं जो हमेशा सेवा में लगे रहते हैं.
2. श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन, कनखल, हरिद्वार, उत्तराखंड
इस अखाड़े में 8 से 12 साल तक के बच्चों को दीक्षा दी जाती है.
3. श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा, कनखल, हरिद्वार, उत्तराखंड
इस अखाड़े में धूम्रपान की इजाजत नहीं है. इस बारे में अखाड़े के सभी केंद्रों के गेट पर इसकी सूचना लिखी होती है
