उत्तराखंड में कांग्रेस ने सरकार बनने पर 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। इस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार है वहां किसी भी राज्य में वे ऐसी व्यवस्था नहीं कर पाए हैं। उन्होंने लोगों को भ्रमित करने के लिए ये घोषणा पत्र में डाला है।पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का एलान होना शुरू हो गया है। राजनीतिक उठापठक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। इन सबके साथ राजनीतिक नेताओं की बयानबाजी और गुटबाजी भी अब सामने आने लगी है। पढ़िए राजनीति से जुड़े पल-पल केराज्य में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने टुकड़ों में अपने घोषणापत्र को जनता के बीच रखने की शुरुआत कर दी है। पहले फेज में चार प्रमुख घोषणाएं की गई हैं। इसके तहत राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेशवासियों को गैस सिलिंडर पांच सौ रुपये में उपलबध कराया जाएगा। अतिरिक्त भार राज्य सरकार उठाएगी। इसके साथ ही पांच लाख परिवारों को हर साल 40 हजार रुपये की स्वालंबन राशि देने और चार लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही गई है। एक अन्य घोषणा के तहत राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए हर गांव, हर द्वार तक पहुंचाने का वादा किया गया है।