उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश कहर बनकर टूटी है । अल्मोड़ा चमोली नैनीताल हरिद्वार हल्द्वानी ऋषिकेश सहित तमाम इलाकों में बारिश कहर बरपा रही है। कोसी नदी भी खतरे के निशान से कहीं ज्यादा ऊपर बह रही है। हल्द्वानी की तस्वीर वाकई डराने वाली है गोला नदी पर बना अप्रोच पुल पुल टूट गया है जिसकी वजह से आवागमन भी बाधित है। ऋषिकेष का त्रिवेणी घाट जो लोगों से गुलजार रहता था आज जलमग्न है। ऋषिकेश में भी गंगा का जलस्तर बहुत ऊपर हो गया है। हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। पानी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। तस्वीर बदरीनाथ हाईवे की है जहां इस गाड़ी को जेसीबी से निकाला जा रहा है पानी की धार में फंसी है गाड़ी की यह तस्वीर बयां कर रही है कि हालात कितने बुरे हैं। मौसम विभाग ने 2 दिनों पहले ही भारी बारिश की चेतावनी दी थी। पिछले दिनों हुआ मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान सही था पूरा उत्तराखंड भारी बारिश से जूझ रहा है।
Read more: https://www.amarujala.com/video/uttarakhand/trembling-due-to-heavy-rains-in-uttarakhand-flood-in-uttarakhand?src=video-suggested