एडीजे-9 की अदालत ने बरेली जनपद की शीशगढ़ कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर एसएसपी बरेली को उन्हें गिरफ्तार कर यहां पेश कराने के निर्देश दिए हैं। निर्देश पत्र में साफ लिखा है कि एक विशेष पुलिस टीम गठित कर इंस्पेक्टर को न्यायालय में पेश कराया जाए। क्योंकि वे लगातार तलबी के बावजूद न्यायालय में साक्ष्य/गवाही के लिए पेश नहीं हो रहे हैं।
वर्तमान में शीशगढ़ बरेली के इंस्पेक्टर विनोद कुमार यहां 2012 में सिविल लाइंस में तैनात रहे हैं। इस दौरान हुई एक पुलिस मुठभेड़ के मुकदमे में वे साक्षी/गवाह हैं। न्यायालय में मुकदमे का ट्रायल चल रहा है। उन्हें लगातार तलब किया जा रहा है। 26 नवंबर को जारी आदेश में उन्हें 13 दिसंबर को तलब किया गया था। मगर वे नहीं आए। इस पर अदालत ने उनके गैर जमानती वारंट जारी कर एसएसपी बरेली को पत्र लिखा है, जिसमें एक विशेष पुलिस टीम गठित कर विनोद कुमार को गिरफ्तार कराकर कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए हैं। एडीजीसी जेपी राजपूत के अनुसार यह पत्र अदालत के आदेश पर बरेली एसएसपी को भेजा गया है।