कभी अधजले शव मिले, कभी रेप हुआ आसाराम के गोंडा स्थित आश्रम में एक कार में एक बच्ची का शव बरामद हुआ है…आसाराम बापू दुष्कर्म के मामले में जोधपुर की जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. 8-9 साल से जेल में रहने के बाद भी आसाराम अक्सर चर्चा में बने रहत… ये पहली बार नहीं है, जब आसाराम बापू का आश्रम चर्चा में आया है. 5 महीने पहले ही आसाराम के अहमबादा के साबरमती स्थित आश्रम से एक 27 साल का युवक गायब हो ग… आसाराम की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, दुनियाभर में उसके 400 से ज्यादा आश्रम हैं और 40 से ज्यादा गुरुकुल हैं. आसाराम कभी दुनिया के लिआसाराम को भारत में जमकर लोकप्रियता मिली. उसके आश्रम में मत्था टेकने वालों में बड़े-बड़े राजनेताओं का नाम शामिल था. आसाराम का पतन तब शुरू हुआ जब अगस्त 2013 में आसाराम की भद्द उस समय बुरी तरह पिट गई, जब उनपर एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा. जिस लड़की के साथ बलात्कार हुआ, उसके म.उनकी बेटी छिंदवाड़ा के गुरुकुल में रहती थी. एक दिन उसके माता-पिता को फोन गया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है. बाद में कहा कि उनकी बेटी पर भूत-प्रेत का ससाया है, जिसे आसाराम ही ठीक कर सकते हैं.