महंत नरेंद्र गिरि ने 30 मई 2021 को हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी को उनके पद से हटा दिया था। इतना ही नहीं आद्या के बेटों संदीप और दिलीप की मंदिर परिसर में दुकानें छीन ली थीं। नरेंद्र गिरि से आद्या और संदीप की इस कारण दुश्मनी हो गई थी। दोनों खुलकर आनंद गिरि के साथ आ गए थे। संदीप ने ही चारों तरफ प्रचारित किया था कि महंत नरेंद्र गिरि का एक आपत्तिजनक वीडियो बना है। इससे संबंधित कई ऑडियो क्लिप सीबीआई को मिले हैं जिनका चार्जशीट में विस्तार से उल्लेख किया गया है। नैनी के अरैल का रहने वाल आद्या प्रसाद तिवारी हनुमान मंदिर में वर्षों से पुजारी है। मंदिर परिसर में उसका बड़ा बेटा दिलीप प्रसाद की और छोटा बेटा संदीप फूल माला की दुकान चलाता था। नरेंद्र गिरि और आनंद के बीच विवाद की शुरुआत के बाद संदीप, आनंद को मठ और मंदिर में होने वाली गतिविधियों के बारे में बताता था। यह बात नरेंद्र गिरि को पता चली तो वह बहुत नाराज हुए।
उन्होंने संदीप को काफी उल्टा सीधा सुनाया था। इसी बीच संदीप ने कई जगह कहा कि नरेंद्र गिरि का एक आपत्तिजनक वीडियो बना है। वीडियो को लेकर चारों तरफ चर्चा होने लगी। संदीप के दोस्त पुरुषोत्तम और नरेंद्र गिरि के करीबी लवकुश मिश्रा के बीच मोबाइल पर इसी मुद्दे पर बहस हो गई।