थाना रोरावर क्षेत्र के नादा पुल के पास सोमवार शाम एक फर्नीचर शोरूम में संचालक व ग्राहक के मध्य 500 रुपये को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे व सरिया चलने के साथ ही पथराव भी हुआ। इसमें दो कार क्षतिग्रस्त हो गईं और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

नादा बाजिदपुर निवासी विजय कुमार उर्फ कपिल ने नादा पुल स्थित फर्नीचर हाउस शोरूम में 15 हजार रुपये में सोफा तय कर 10 हजार रुपये बतौर एडवांस जमा करा दिए थे। सोमवार को वे सोफा लेने शोरूम पर पहुंचे। आरोप है कि शोरूम संचालक शेर सिंह ने तय रकम से 500 रुपये अतिरिक्त मांगे। इसी बात पर दोनों में कहासुनी होने लगी। बात बढ़ी तो शोरूम संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर विजय कुमार के साथ मारपीट कर दी।

विजय ने फोन कर अपने परिजनों को जानकारी देकर बुला लिया। इसके बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडे, सरिया, फावड़ा आदि चलने लगे। इसी बीच वहां खड़ी दो कार भी क्षतिग्रस्त हो गईं। मारपीट व पथराव में एक पक्ष से शोरूम संचालक शेर सिंह दूसरे पक्ष से विजय कुमार, राकेश, कपिल, अरूण, जगदीश घायल हो गए। जिन्हें पहले जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां से परिजनों उन्हें रेफर कराकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक रोरावर जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand