हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दाम अभी और भी बढ़ाए जा सकते हैं। पिछले दिनों सीमेंट के रेट 10 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से बढ़ाए गए हैं। सीमेंट कंपनियों ने यह रेट 10 रुपये और बढ़ाने के संकेत दिए हैं। इससे प्रदेश में निर्माण कार्य और महंगा हो जाएगा।
वहीं, हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे सीमेंट के दामों को लेकर उद्योग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सीमेंट के दाम सीमेंट बनाने वाली कंपनियां तय करती हैं। हिमाचल में सीमेंट के दाम प्रदेश सरकार निर्धारित नहीं करती करती है, क्योंकि सीमेंट पर कोई नियंत्रण नहीं है।
उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक तिलक शर्मा ने कहा है कि सीमेंट कंट्रोल्ड आइटम में शामिल नहीं है। सीमेंट कंपनियां स्वयं सीमेंट के दाम तय करती हैं और फिर इसे खुले बाजार में बेचा जाता है। ठियोग में सीमेंट की 50 किलो की बोरी 430 रुपये मिल रही थी। अब यह 440 रुपये हो गई है। शिमला शहर में यह 413 रुपये थी, जो अब 423 रुपये हो गई है।