अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कांवड़ यात्रा स्थगित करने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा स्थगित की है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।
द अध्यक्ष ने कहा कि कोविड की दूूसरी लहर में कई लोगों की जान चली गई। देश और प्रदेश को बहुत भारी संकट का सामना करना पड़ा था। अब तीसरी लहर को हर हाल में रोकना होगा।
कांवड़ यात्रा रोकना लोगों का जीवन बचाने के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि कांवड़िए अपने गांव के शिवालय में ही जलाभिषेक करें। घरों में भी जलाभिषेक के लिए शिवलिंग की स्थापना की जा सक