गंगा दशहरा के अवसर पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अखाड़ा परिषद के साथ गंगा पूजन और आरती की। इस दौरान यह कामना की गई कि कोरोना महामारी का विश्व से खात्मा हो, कुम्भ 2025 पर किसी प्रकार का संकट न रहे।
मंत्री व साध्वी निरंजन ज्योति ने अखाड़ा परिषद को धन्यवाद दिया कि इस पावन दिन त्रिवेणी तट पर पूजन का सौभाग्य मिला, उन्होंने गंगा की अविरल और निर्मल धारा के संकल्प को दोहराया। मंत्री ने कहा गंगा हमारी मां हैं और मां का आंचल साफ ही होना चाहिए। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि गंगा पूजन कर संतों ने महामारी के खात्मे का आशीष मांगा, साथ ही कुम्भ 2025 तक अब कोई महामारी न रहे। अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरिगिरि ने कहा कि हर सौ साल में महामारी आती है, 1918 में आई महामारी का असर सात साल था, हमारी कामना है कि कोरोना महामारी का अब खात्मा हो। इस दौरान सांसद डॉ. रीता जोशी, केशरी देवी पटेल, मेयर अभिलाषा गुप्ता मौजूद रहीं। पूजन जय त्रिवेणी जय प्रयाग संस्था के आचार्य प्रदीप पांडेय और दीपू मिश्र ने कराया।