24 अप्रैल (पूर्णिमा) महामंडलेश्वर स्वामी श्री मनकामेश्वर गिरी जी महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष सनातन धर्म मठ-मंदिर प्रबंधन महासभा भारत (सनातन धर्म परिषद्) ओर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी श्री रविन्द्र पुरी जी महराज से हरिद्वार में शिष्टाचार भेंट कर मठ-मंदिरों पर चर्चा की। लगभग 30 मिनट तक चली इस बैठक में मनकमनेश्वेत गिरी महाराज और आखड़ा अध्यक्ष के समक्ष कई मुद्दे रखे। थाना अध्यक्ष ने इन सब मुद्दों को बड़े गंभीरता से सुना। वही इस बैठक में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के श्रीमंत देव गिरी जी महाराज भी मौजूद थे